डीवीसी मैथन में डीवीसी ट्रेड यूनियन की चुनाव हुई संपन्न

मैथन | डीवीसी मैथन में डीवीसी ट्रेड यूनियन इलेक्शन हुई जिसमें 6 यूनियन भाग लिए थे डीवीसी कामगार सॉन्ग डीवीसी कर्मचारी संघ डीवीसी श्रमिक यूनियन डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन हिंद मजदूर किसान यूनियन सभी यूनियन के लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान किया |

मैथन में कुल मतदाता 275 है जिसमें 266 मतदान हुआ पूरे डीबीसी में 2992 मतदाता है अब यह देखना है कल किस यूनियन की जीत होती है वोट की गिनती 4 दिसंबर कोलकाता डीवीसी मुख्यालय और मिश्रित भवन मैथन में होगी|

Categories: