टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में मनाई गई प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती

जोड़ापोखर। मंगलवार तीन दिसंबर टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा की विशेष प्रार्थना सभा में प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के चित्र पर वरिष्ठ शिक्षक सुमित कुमार ने माल्यार्पण किया ।

वहाँ उपस्थित वाणिज्य के शिक्षक विनय कुमार सहाय एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी पुष्प अर्पित किया। कक्षा नौवीं के प्रियांशु कुमार सिंह ने हिन्दी में और प्रत्यूष बर्णवाल ने अंग्रेजी में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के बारे में भाषण दिया।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी से संबंधित प्रश्न आदित्य कुमार सिंह ने किया जिसका उत्तर प्रार्थना सभा में उपस्थित बच्चों ने दिया। सभी कार्यक्रम सामाजिक विज्ञान के शिक्षक नीरज कुमार सिन्हा और संगीत शिक्षक अभिषेक पाठक की देख-रेख में सम्पन्न हुआ ।

Categories: