बगोदर | बगोदर विधानसभा के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुकुईया में सोमवार को बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की अध्यक्ष गायत्री देवी ने की। इस दौरान संयोजिका बसंती देवी, सदस्य कपुरी राम, और विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। बैग वितरण में एसएमसी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।इस कार्यक्रम में समिति के अन्य सदस्य भी शामिल हुए, जिनमें किसुन हासदा, प्रमिला देवी, सुनिता देवी, संगीत कुमारी, राजेश पासवान, सविता देवी, महाबीर पासवान, गुड़िया देवी, चांदमुनी देवी, शामिल थे। विद्यालय के छात्रों को बैग मिलने से उनमें उत्साह का माहौल रहा।
Categories: