बाघमारा। बरोरा एवं ब्लॉक क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधियों ने निरसा विधायक और बीसीकेयू के महामंत्री अरूप चटर्जी को उनकी शानदार जीत पर फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। विधायक के निरसा आवासीय कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव कामरेड जे.के. झा ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों नकुल महतो, देवानंद राजभर, दिलीप नोनिया, एहसान अहमद, सीताराम कर्मकार, कैलाश महतो और आशीष कुमार राय समेत अन्य लोगों ने विधायक के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
प्रतिनिधियों ने अरूप चटर्जी के नेतृत्व और उनके मजदूर हितैषी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जीत मजदूरों और क्षेत्रवासियों के विश्वास की जीत है। विधायक चटर्जी ने इस विश्वास के लिए सभी का धन्यवाद किया और वादा किया कि वे मजदूरों के अधिकारों और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर काम करेंगे।यह आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें मजदूरों और उनके नेताओं ने एकता और सामूहिक विकास का संदेश दिया।