डॉ.संजय प्रसाद,मांडर |
मांडर | मांडर स्थित वंडरलैंड स्कूल में शिक्षक दिवस सह पुरस्कार वितरण का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया। इसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे नृत्य, नाटक , वक्तव्य का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर नवम के विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे मनमोहक बना दिया |
समापन प्रशस्ति पत्र वितरण द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को मेहंदी प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता,
हिन्दी, व इंग्लिश लेखन प्रतियोगिता हेतु सम्मानित किया गया। जिसमें 35 बच्चों ने सब जुनियर, जुनियर और सीनियर कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। | मौके पर निदेशक मोहम्मद नेशार आलम और प्राचार्या अनामिका राज द्वारा शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला गया और सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम में अंजुलता तिर्की ,अनामिका खलखो , सगुफा परवीन, रफत आरा, आरती,आरजू परवीन, शिखा ,पुष्पांजलि, अर्चना , एम. डी. मुश्ताक, व अन्य स्टाफ मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया|