कतरास | पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कोयला इस्पात मजदूर पंचायत ने सलानपुर में संचालित आर के माइनिंग कम्पनी कार्यालय में जदयू प्रदेश महासचिव और केआईएमपी के केन्द्रीय सचिव दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में केआईएमपी के कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में कम्पनी कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमलोग आर के माइनिंग कम्पनी कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन कर स्थानीय एवं प्रभावित बेरोजगार युवाओं को नियोजन की मांग करती है। श्री सिंह ने कहा कि कंपनी अगर हमारी मांग को पुरा नही करती है तो एक सप्ताह के बाद कंपनी का अनिश्चितकालीन उत्खनन कार्य को बंद करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मुजाहिद अंसारी ने किया। इस अवसर पर गोपाल चन्द्र गोप, दिपक कुमार महतो , इम्तियाज खान, अशोक कुमार दास, संजय दे, तारा बाबू,दुलाल राय,नुनु लाल साव, विनय राय, भूच्चू भैया, जिलानी अंसारी, जीतन राम मांझी, राजीव गोप,नितीन पांडेय, शुकर सिंह,गौतम पांडे, सपन दुबे, प्रहलाद सिंह, श्याम महतो, के के पांडेय, आनंद गोप,विकास कुमार, लालू सिंह, उपेंद्र राय,दिनेश पांडे, पिंटू सिंह, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।