कांड्रा | सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग स्थित चौका से कांड्रा जाने के क्रम में दायीं और हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप के पास अनियंत्रित कार दीवाल से जा टकराई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार चौका से आदित्यपुर की ओर जा रहे थे जैसे ही कांड्रा ओवरब्रिज स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप के पास पहुंचे कि कार अनियंत्रित हो गया |
और दीवाल से जा टकराया बताते चले कि सड़क के बगल में कांड्रा निवासी विनय सिंह का बाउंड्री वॉल है उसी को क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही विनय सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे
कार में तीन लोग सवार थे जो आदित्यपुर के रहने वाले रवि त्रिपाठी और गोपाल दुबे थे वही रवि त्रिपाठी ने बताया की कार चालक घटनास्थल से इलाज के लिए निकल गए . घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना से सब इंस्पेक्टर रामदयाल लोहरा घटना स्थल पर पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए है.