औरंगाबाद | सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में बीआईआईटी कंप्टीशन क्लासेज के प्रांगण में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती समारोह धूमधाम से बनाई गई। इस मौके पर संस्थान से पढ़कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी कृष्णा मेहता द्वारा किया गया जबकि संचालन की जिम्मेवारी शुभम कुमार ने निभाई।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कृष्णा मेहता, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी, समाजसेवी रामबचन मेहता, संस्था के डायरेक्टर रविकांत कुमार,संस्था के शिक्षक नीतीश कुमार,अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित की गई।
संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक से राष्ट्रपति का सफर तय करने में राधाकृष्णन ने जो संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए उच्च पद पर आसीन हुए उसे हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए। यह भी कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस इस संस्थान के खुलने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बहुत ही सहूलियत हो रही है।