बाघमारा | मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनिडीह पंचायत में गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान से गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा माताओ-बहनों एवं ग्रामीणों के बीच एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा में मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया सुमन देवी,बिट्टू चौहान ने लोगों से अपील किया कि वह सतर्कता विभाग के महत्व को समझे एवं किसी भी प्रकार की भ्रस्टाचार की घटना को सतर्कता विभाग के सम्मुख लाये। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अंकित श्रीवास्तव,जलीस खान,एनपी लाला,अजहर,उमेश नापित आदि उपस्थित थे।
Categories: