सैनी सोसायटी के आम चुनाव 8 सितंबर को

नई दिल्ली/ राजधानी के दरियागंज मे स्थित सैनी सोसायटी के आम चुनाव 8 सितंबर रविवार 2024 को होने जा रहे है जिसे लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश सैनी व अन्य उम्मीदवार पवन सैनी, वेद प्रकाश सैनी, महेश सैनी जय किशन बसंल व महिला उम्मीदवार द्रोपदी वर्मा, साधना सैनी सहित पंद्रह उम्मीदवार मैदान मे उतरे है जिसे ( मिशन परिवर्तन 2024 ) का नाम दिया गया है|

खास बातचीत मे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश सैनी ने बताया की काफी समय से सोसायटी की वर्तमान कमेटी का भ्रष्टाचार सामने आया सोसायटी मे 12000 सदस्यो के खाते है काफी सदस्य वर्तमान टीम की मनमानी व तानाशाही से परेशान होकर अपनी सोसायटी की सदस्यता खत्म कर दी है लाखो रू का फिजूल खर्च दिखाकर सोसायटी के सदस्यो को अंधेरे मे रखा जा रहा है मुकेश सैनी, पवन सैनी ,वेद प्रकाश सैनी ने बताया की हमारी पूरी टीम सच्चाई के साथ इस चुनाव मे पूर्ण रूप से विजय होगी व सोसायटी छोड़कर गए सदस्यो को वापस लाकर उनकी सभी समस्याओ का शत प्रतिशत निवारण करेगी |

हमारी टीम सोसायटी मे हुए भ्रष्टाचार मे लिप्त सभी वर्तमान सदस्य जो पद पर बैठे है उनकी जांच कराई जाऐगी सोसायटी की सदस्यता व लोन प्रक्रिया को सरल किया जाएगा व सोसायटी की ब्रांचे खोली जाऐगीं जिससे सदस्यो को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पङे हमारा उद्देश्य समस्त सैनी समाज को हर प्रकार से लाभान्वित करना तथा सैनी सोसाइटी का नयी योजनाओ व तकनीक के द्वारा भविष्य उज्जवल करना ही हमारा उद्देश्य है

Categories: