सिंदरी | इनर व्हील सिंदरी शाखा की सौजन्य से शिक्षक दिवस के उपलक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया साथ ही जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पठान की वस्तु, कॉपी ,पेंसिल, रबर, कलर बॉक्स एवं अन्य सामग्रिया का वितरण किया गया।
वितरण कार्य इनर व्हील सिंदरी शाखा की अध्यक्षा श्रीमती अनुपम कुमारी, सचिव रीना कुमार, कोषाध्यक्षा श्रीमती राजश्री केसरी के द्वारा किया गया साथ ही श्रेया, महिमा नेहा गोयल, पूनम, कंचन प्रभा, अनिता शर्मा, आदि सदस्य भी मौजूद थी । इस अवसर पर बच्चों को अल्पाहार एवं ट्रॉफी, बिस्किट का भी वितरण किया गया।
Categories: