गया। स्नातकोत्तर गृह विभाग की लड़कियों ने इनर व्हील गया के साथ किया नुक्कड़ नाटक
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से इनर व्हील क्लब हो गया तथा यूनिवर्सिटी के गृह विभाग द्वारा बोधगया के सिद्धांत कंपैशन ट्रस्ट में किया गया मां का दूध -एक तरल सोना पर नाटक नुक्कड़ नाटक के जरिए लड़कियों ने यह संदेश दिया कि मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम होता है और इसे बच्चों को संपूर्ण पोषण मिलता हैl
6 महीने तक कम से कम मां का दूध ही बच्चों को पिलाना चाहिएl आजकल के उपलब्ध विभिन्न वैकल्पिक संसाधनों जैसे डिब्बा बंद दूध, जन्म घुट्टी इत्यादि में वह पोषक तत्व नहीं होते जो प्राकृतिक रूप से मां के दूध में पाए जाते हैं l
बच्चों के स्वास्थ्य के अलावा उनकी मां के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए तथा झाड़ फूंक और टोना- टोटका से हमेशा बच के रहना चाहिए।इसके साथ ही मगध यूनिवर्सिटी गृह विभाग की इंचार्ज दीप शिखा पांडे ने बताया कि हमारे भोजन में सातों रंग सम्मिलित होने चाहिए lसंतुलित भोजन हमारे शारीरिक विकास के लिए अत्यंत ही आवश्यक है l
उन्होंने इंद्रधनुष का उदाहरण देकर बहुत ही अच्छे तरीके से इसकी जानकारी वहां उपस्थित लगभग 500 महिलाओं, शिक्षक -शिक्षिकाओं इत्यादि को दिया है l
इस कार्यक्रम के अंत में इनर व्हील क्लब गया की अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता ने सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कल्याण को अपने यहां यह कार्यक्रम करवाने तथा सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।उनके द्वारा कार्यों किए गए कार्यों की प्रशंसा की lइस कार्यक्रम में विनीता भदानी ,सुमन अग्रवाल आदि सदस्य आए भी शामिल हुए हु।