क्वार्टर सेमीफाइनल का मैच हेसल सिटी फुटबॉल टीम एवं लिटिल फुटबॉल क्लब दलादिली के बीच खेला गया।
हेसल सिटी रांची की टीम ने क्वार्टर सेमीफाइनल का मैच अपने नाम किया।
आज दिनांक 03/09/2024, मंगलवार को 21 पड़हा सोहराई जतरा कमिटी दहिसोत बनहोरा की ओर से 5 दिवसीय ग्रामीण एकता सद्भावना फुटबॉल टूनामेंट का आज चौथा दिन दो टीम हेसल सिटी रांची एवं सीमालिया नया टोली फुटबॉल क्लब के टीम के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। खेल के शुभारंभ से पूर्व दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों के साथ हमारे आज के अतिथि केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवा कच्छप, पंडरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील तिर्की, पंडरा के ग्राम प्रधान लालू खलखो, समाज सेवी सुका उरांव, कमड़े पंचायत के प्रधान राजेश लकड़ा, समाजसेवी शक्ति तिर्की एवं अन्य ने एक एक कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनका हौसला बढ़ाया।।
आज का पहला मैच बहुत ही रोमांचक रहा, दोनो ही टीम की खिलाड़ियों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन दिखाया। गोल करने के लिए दोनो ही टीम के खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया। समय के सम्पति तक दोनो टीम 0-0 पर रही। दोनो टीमों के बीच पेनल्टी कराया गया जिसमे हेसल सिटी रांची की टीम ने मैच को अपने नाम किया।
दूसरा मैच एम स्पोर्ट क्लब पंडरा एवं लिटिल फुटबॉल क्लब दलादिली के साथ खेला गया। दोनो ही टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। मैच की सम्पति तक लिटिल फुटबॉल क्लब दलादिली की टीम ने 4-1 की बढ़त बना ली। और मैच को अपने नाम किया।
तीसरा मैच (क्वाटर फाइनल) दोनो विजेता टीम लिटिल फुटबॉल क्लब दलादिली एवं हेसल सिटी रांची के साथ खेला गया, दोनो ही टीम ने सेमीफाइनल मे पहुँचने के लिए काफी मेहनत किया, लेकिन समय सम्पति तक दोनो ही टीम 0-0 पर रहा। दोनो ही टीमों के बीच पेनल्टी कराया गया। मैच को हेसल सिटी रांची की टीम ने अपने नाम किया।
और हैसल सिटी रांची टीम ने सेमीफाइनल मे अपना कदम रखा।
कल 5 दिवसीय ग्रामीण जनता सद्भावना फुटबॉल टूनामेंट का आखरी दिन और सेमीफाइनल व फाइनल मंच किया जाना है, मुख्य अतिथि के तोर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मौजूद रहेंगे।।
मौक़े पर 21 पड़हा सोहराई जतरा कमिटी के सदस्य संजय तिर्की, सुनील टोप्पो पूर्व पार्षद, मुन्तजीर खान, ललित उरांव, सोनू लकड़ा, सुनील गाड़ी, दुर्गा तिर्की, राजू टोप्पो, शशि तिर्की, शशि भूषण तिर्की, जॉन लकड़ा, प्रवीण, अमृत बांडो, गॉडबीन तिर्की, रवि प्रभाकर तिर्की, सिद्धांत तिर्की, संतोष कच्छप, दुर्गा तिर्की एवं अन्य उपस्थित रहे।।