स्व0 दिवाकर सिंह की श्राद्ध कर्म एमएलसी बिजय सिंह ने लिया भाग दी श्रद्धांजलि

चकाई | सोनो प्रखंड के राजपुर और नैयाडीह गांव में आयोजित श्राद्ध सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एमएलसी विजय सिंह चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया राजपुर गांव में वरिष्ठ समाजसेवी व लोजपा आर के सोनो प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह के पिता स्व0 दिवाकर सिंह की श्राद्ध सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जदयू एमएलसी बिजय सिंह सहित कई दिग्गज नेता व समाजसेवी ने भाग लिया |

और श्रद्धासुमन अर्पित की विदित हो कि कुछ दिन पूर्व सोनो लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह के पिता दिवाकर सिंह की कुछ दिन हृदयगति रुकने से उनके पैतृक आवास पर निधन हो गई थी सूचना मिलने पर जदयू विधान परिषद सदस्य विजय सिंह रविवार को श्राद्ध सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया और उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया |

वहीं इस मौके पर एमएलसी विजय सिंह ने कहा कि स्व0 दिनकर सिंह जी काफी सक्रिय लोगों में से एक थे उनके निधन से काफी मर्माहत हूं वहीं विजय सिंह उनके पुत्र चंदन सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना व्यक्त की वहीं इसके अलावा नैयाडीह गांव निवासी स्व भुनेश्वर यादव के श्राद्ध सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया एवं उनके पुत्र नन्दकिशोर यादव एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की इस मौके पर चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह लोजपा आर वरीय नेता चंदन सिंह दिलीप पासवान सहित अन्य मौजूद थे

Categories: