त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और इस रास्ते मैथन आने में होगी भारी परेशानी का सामना
मैथन | मैथन स्थित संजय चौक में सड़क चौड़ीकरण एवं अंडरपास का निर्माण कार्य जिस तरह कछुए की रफ्तार से चल रहा है ऐसे में स्थानीय लोग अब कहने लगे हैं कि दिन बदल गए साल बदल गए नहीं बदली तो केवल संजय चौक मैथन की तस्वीर जहां से गुजरना लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है।
कार्य इतनी धीमी गति से हो रही है कि तिथि पर तिथि देने के बावजूद भी स्काईलार्क कंपनी समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रही है। पहले इसे मार्च 2024 में पूरा करना था जिसे फिर से बढ़कर जुलाई किया गया और अभी कंपनी के लोग अगले 3 महीने बाद कार्य पूरा करने की बात कह रहे हैं।
Categories: