उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान युवाओं की मृत्यु पर सांसद रविंद्र कु पांडेय गंभीर

बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो/ उत्पाद सिपाही परीक्षा के लिए अलग-अलग जिलों में चल रही दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। 16वीं लोकसभा गिरिडीह के सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने मौत की इन घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। या सरकारी युवाओं को नौकरी के नाम पर मौत देने का काम कर रही है। दीपक पासवान समेत अब तक राज्य के विभिन्न जिलों के 12 युवाओं ने जान गवा दी है। प्रतिदिन युवा दौड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। उनका समुचित इलाज नहीं होने से भी उनकी जान जा सकती है।

दीपक पासवान दौड़ के दौरान 28 अगस्त को अचेता हो गए थे। रांची के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को उनकी मौत हो गई। आज तक बहाली के लिए युवाओं की दौड़ में इस तरह की घटना पहली बार सामने आया है। श्री पांडे ने घटना के पीछे के कारणो का जांच करने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने मृतक युवाओ के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Categories: