औरंगाबाद | रामानुग्रह सिंह स्पष्टवादी और सामाजिक सरोकार रखने वाले एक समाजसेवी थे ।उक्त बातें जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद द्वारा आयोजित एक शोकसभा में वक्ताओं ने कही । शोकसभा अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की सर्वप्रथम शोकसभा का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा रामनुग्रह सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि नेहरू कॉलेज डेहरी के प्राचार्ज डॉ विजय कुमार सिंह, सिंहा कॉलेज भूगोल के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह ,यादव कॉलेज हिंदी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ,ज्योतिष विद शिव नारायण सिंह ,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र देव यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने रामानुज सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा की वे स्पष्टवादी और सामाजिक सरोकार रखने वाले एक समाजसेवी थे ।
वे सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे । उनकी आकस्मिक मृत्यु अत्यंत दुखद है । उनसे सीख लेने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि श्री राम सिंह, रेड क्रॉस के पूर्व सचिव मनोज कुमार सिंह ,राम जानकी उच्च विद्यालय के हेडमास्टर श्रीधर सिंह, सरपंच संघ के संरक्षक रविंद्र कुमार सिंह, जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह,सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, समाजसेवी श्सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, पूर्व पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने रामानुग्रह सिंह को एक सामाजिक और परोपकारी स्वभाव वाला व्यक्ति बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत बताया ।
अंत मे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया । शोकसभ मे समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, अधिवक्ता यशवंत कुमार, रामाश्रय पांडे, सत्येन्द्र सिन्हा, दया पात्र सिंह , अजीत कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।