तिसरा। लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के नेताओं की वार्ता हुई वार्ता के बाद क्षेत्र के 9 नंबर और 6 नंबर साइडिंग का काम मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ हो गया। वार्ता में तय हुआ कि मजदूरों को₹13000 ठेकेदार की ओर से किया जाएगा जितना पीएफ की राशि मजदूरों का कटेगा उतना ठेकेदार की ओर से भी जमा किया जाएगा। पेंशन का कंट्रीब्यूशन मजदूरों का रहेगा ।
वार्ता में मोर्चा के शैलेंद्र सिंह, संजय यादव,सपन पासवान, राजेंद्र पासवान अजय पासवान जितेंद्र निषाद थे। इसके पूर्व रात्रि में वार्ता विफल हो गई थी।
सुबह काम चालू करने को लेकर तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, लोदना ओपी प्रभारी रजनीकांत, सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर बी के गुप्ता झरिया के अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप मौके पर पहुंचे आंदोलनकारी से बात किया इसके बाद साइडिंग में लगा झंडा हटवा दिया लगभग 12:00 बजे काम चालू हुआ दो बक्सा कोयला लोड हुआ लेकिन ठेकेदार की ओर से बताया गया कि प्रथम पाली का हाजिरी नहीं देंगे इस कारण काम पुण्ह बंद हो गया। इधर नेताओं को महाप्रबंधक अपने कार्यालय बुलाया जहां वार्ता के बाद सहमति बनी और दोपहर 2:00 बजे काम चालू हुआ।
इस संबंध में मजदूर नेता मोर्चा के शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूरों की जीत हुई है ठेकेदार पैसा बढ़ाने को तैयार नहीं था हम लोग लगातार आंदोलन किया जिसका परिणाम है कि आज पैसा बढ़ाया गया पहले पीएफ काटकर 10765 रुपया मिलता था अब पीएफ काट कर 11591 रुपया मिलेगा।
मजदूर के लड़ाई का जीत हुआ है। जितना पैसा मजदूरों का कटेगा उतना ठेकेदार भी जमा करेगा। मौके पर पप्पू पासवान सहदेव पासवान, नरेश शर्मा आदि लोग थे। इधर परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप की ओर से थाना में कंपनी के लिखित आवेदन के आधार पर शैलेंद्र सिंह रविकांत पासवान अजय पासवान संजय यादव दिनेश पासवान केशव बेलदार रामाधार सिंह सहित 50 लोगों के खिलाफ काम में बाधा डालने रंगदारी आदि का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है। हालांकि समझौता होने के बाद प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधि में सुलह करने की बात करी जा रही है।