डॉ.संजय प्रसाद,मांडर |
कुंदी पंचायत के ग्राम बिंधनी मे ग्रामीणों के साथ बैठक रखा, बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद रही, विधायक ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और यथाशीघ्र सभी समस्याओं के निबटारे का आश्वासन दिया, इस दौरान माननीय विधायक ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया |
मौके पर अबु माज, राजन किसपोटा, सुनील मिंज, पंचायत अध्यक्ष जूनस भाई, रितेश भाई, राजू भाई, ग्राम प्रधान, सुनील भाई, संगीता दीदी, ताहिर अंसारी ,अबरार इमाम, अहमद अंसारी, अजय गोप, मंजर अंसारी, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
Categories: