कुण्डी | आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष, झारखंड जनहित मोर्चा सह भावी प्रत्यासी टुण्डी विधानसभा माना पाठक के पक्ष में भरी हुंकार, आगे की रणनीति पर चर्चा कर जनहित कार्यों निचले स्तर तक एकनिष्ठता व समदर्सी प्रत्यासी के हाथो में सौपने तथा टुण्डी विधानसभा के हक अधिकार की रक्षा के झारखंड जनहित मोर्चा के साथ आए कदैया वासी ने कहा की हम लोग आप के व्यवहार से आकर्षित हो कर सहयोग करेंगे।
इस अपार स्नेह व साथ के लिए टुण्डी विधानसभा के चहेते व झारखंड जनहित मोर्चा जैसे जनसाधारण जनसेवी संगठन के संस्थापक माना पाठक जी ने सभी को धन्यवाद व आभार व्यक्त कर कहा “हम अगर अपने मातृभूमि की शान,अधिकार के लिए जागृत हो जाए और ठान ले तो अपने विधानसभा और अपने की क्षेत्र के एक एक बच्चे भी अपने मिट्टी के हक अधिकार व नवनिर्माण करने में अहम योगदान दे सकते है तथा हम सब को बड़ी बड़ी शक्ति भी हमे नहीं रोक पाएगी।