आजसू पार्टी के द्वारा मिलन सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन

अशोक कुमार |

धनबाद | आजसू पार्टी के द्वारा मिलन सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन धनबाद के मेमको मोड स्थित द रीट स्काई रिसॉर्ट मे सोमवार आयोजित किया गया जिसमे मुख्यरूप से आजसू पार्टी के सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे मिलन समारोह में आजसू की नीतियो से प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक दलो को छोडकर आजसू की सदस्यता ग्रहण की जिसे सुदेश महतो ने पार्टी का पट्टा पहनाकर आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी |

सभा को सम्बोधित करते हुए सुदेश महतो वर्तमान हेमन्त सरकार पर काफी मुखर नजर आए वर्तमान सरकार अपने ही चुनावी वादो को पुरा करने मे नकाम रही 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले हेमन्त सोरेन ने पांच लाख प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया लेकिन सरकार अपनी ही वादो को भुला दिया और नई नई घोषणा कर एक वार फिर से झारखण्ड की जनता को ठगने का काम कर रही है |

आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस भी हैऔर इस अवसर पर झारखण्ड की नौजवानो को एकजुट होने की जरूरत है झारखण्ड की ये महा ठगबंधन की जो सरकार चल रही है वो तुष्टीकरण पर ज्यादा विश्वास करती है अन्त इन्होंने कहा कि जितने लोग आजसू की सदस्यता ग्रहण किए है वर्तमान हेमन्त सरकार की असफलता को जनजन तक पहुंचाने का कार्य करे वही मौके पर धनबाद आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो कार्यकारी अध्यक्ष हलधर महतो महानगर अध्यक्ष जितू पासवान संतोष पासवान रतिलाल महतो कुल्लू चौधरी सुभाष संतोष महतो आदि मौजूद थे |

Categories: