डॉ.संजय प्रसाद,मांडर |
मांडर | पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने टांगरबसली और परयागो के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल और जर्सी का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. भगत ने कहा कि खेल को प्रोत्साहित करने और युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में यह एक छोटा सा प्रयास है।
उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास और समर्पण के साथ वे अपनी खेल यात्रा में सफल हो सकते हैं।
अंत में डॉ. परमेश्वर भगत ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है, बसरते कि उन्हें बेहतर सुविधा और प्रशिक्षण प्राप्त हो।
इन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण और लाभदायक सुविधा के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में खेल का एक प्रशिक्षण केंद्र भविष्य में स्थापित किया जाएगा।