सरायकेला/(सरायकेला प्रतिनिधि,रति रंजन) खरसावां का प्रसिद्ध गितिलता मेला 14 एवं 15 जून को पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ सादगी से संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए शिव मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सुनाई पाङेया ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष भी मेला का आयोजन नहीं होगा। रोजो संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस पूजा अर्चना के कार्यक्रम में मंदिर के द्वार खुले रहेंगे। लोगों को कोविड-19 के नियमों के अनुसार भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना की छूट होगी। बता दे की रजस्वला संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले खरसावां प्रखंड के जोरडिहा पंचायत का यह मेला न केवल सरायकेला खरसावां बल्कि संपूर्ण कोल्हान प्रमंडल का प्रमुख मेला है।
Categories: