झारखंड में आज पहली बार लगेगी वीकेंड लॉकडाउन! 38 घंटे तक रहेगी सख्त पाबंदी, जाने क्या खुलेंगे और क्या बंद रहेंगे

0 Comments

धनबाद / झारखंड में कोरोना काल के दौरान पहली बार वीकेंड लॉकडाउन शनिवार शाम चार बजे से शुरू होगा। यह लगातार 38 घंटे तक प्रभावी रह कर सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेक्टर, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी आउटलेट को छोड़कर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।
लॉकडाउन मुख्य रूप से रविवार को रहेगा क्योंकि सरकार के नए आदेश के मुताबिक मेडिकल सेक्टर को छोड़ कर सभी दुकानें शाम चार बजे के बाद बंद हो जाती हैं। यानि, रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। सोमवार सुबह छह बजे बाजार खुल जाएंगे।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 17 जून तक के लिए जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सुबह छह से शाम चार बजे मूवमेंट हो सकेगा। शाम पांच बजे से सुबह छह बजे के दौरान अनुमन्य गतिविधियों जैसे अंतिम यात्रा, रेल-हवाई यात्रा या कोविड ड्यूटी के संबंध में ही मूवमेंट की इजाजत दी गई है। लेकिन, घर से अनावश्यक निकलने वालों से पूछताछ हो सकती है। राज्य में कहीं पर भी एक साथ पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 17 जून तक बढ़ाया है। सूबे में सभी दुकानें शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। जमशेदपुर में आभूषण, कपड़े-जूते, कॉस्मेटिक को छोड़कर सभी दुकानें खोली जा रही हैं। वीकेंड पर लॉकडाउन कई राज्यों में लागू किया गया है। झारखंड में भी इसे लागू करके कोरोना संक्रमण का मूल्यांकन किया जाएगा। उसके आधार पर आगे इसे लागू रखने या न रखने पर निर्णय लिया जाएगा।
क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को सभी दुकानें (सब्जी-फल- किराना, मिठाई, खाद्य पदार्थ की दुकान सहित) बंद रहेंगीl स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोसिस्ट सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी ऑउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे। रेस्तरां से होम डिलिवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे वाले ढाबे, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस भी खुले रहेंगे। सामान की डाउन लोडिंग हो सकेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *