धनबाद। कोरोना संक्रमण काल मे सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन ने कोरोना संक्रमण को रोकने में भले ही कारगर हो पर एक वर्ग को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पतालों में मरीज का इलाज करा रहे परिजनों को लॉक डाउन के कारण दुकान बंद होने से खाने पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के लिए हेल्प एक कोशिश लगातार काम कर रही है। राहुल गांधी विचार मंच के धनबाद जिला उपाध्यक्ष ऋतिक सिन्हा ने हेल्प एक कोशिश के कार्यों को लेकर कहा कि जरूरत मंदों के लिए संस्था मसीह से कम नही। आज जिन लोगों को खाना मिल रहा उनके चेहरे पर सुकून दिखता है। हमलोगों को मिलकर कोरोना से लड़ना है और जीतना है। इस काल मे अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचे इसकी कोशिश की जानी चाहिए।
मयूर शेखर झा ने हेल्प एक कोशिश के तमाम सदस्यों की जीवटता की सराहना की कि लंबे समय से लॉक डाउन से प्रभावितों के बीच खाना खिलाने के कार्य किया जा रहा है। और संस्था सदस्यों द्वारा धनबाद के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सिमिटर देकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया। मानव सेवा को धेय्य मान कर सभी सदस्य निष्ठा से कार्य कर रहे जो सराहनीय है।
हेल्प एक कोशिश लगातार जरूरत मंदों को खाना खिला रही है। जिसका नेतृत्व अभिजीत राज कर रहे हैं।