नागरिकों की मांग एवं शिकायत के संबंध आवेदनों का निराकरण करने निगम के सभी विभाग प्रमुख रहे शिविर में उपस्थित

0 Comments

भिलाई-चरौदा निगम प्रशासन द्वारा उमदा वार्ड में लगाया गया जनसमस्या निवारण पखवाडा।

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में भिलाई-चरौदा निगम द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2024 से लेकर दिनांक 08-08-2024 तक कुल 10 जनसमस्या शिविरों का आयोजन जा रहा है। जिसके तहत आज शनिवार दिनांक 27 जुलाई 2024 को पहले शिविर का आयोजन वार्ड क्रामांक-06 उमदा में किया गया।

सामुदायिक भवन में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आधार अपडेट, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, संपदा विभाग, राजस्व विभाग, जल कार्य, जन्म-मृत्यु-विवाह, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लोक निर्माण कार्य, भवन अनुज्ञा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कार्य तथा सफाई-स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर संबंधित विभाग के कर्मचारी द्वारा शिविर में पहुंचे नागरिकों के मांग/शिकायत संबंधी आवेदन स्वीकार करने की कार्यवाही की गयी गौरतलब है कि उमदा में आयोजित आज के शिविर में वार्ड क्रमांक-01 इंदिरा नगर हथखोज, वार्ड क्रमांक-02 हथखोज बस्ती, वार्ड क्रमांक-03 अकलोरडीह, वार्ड क्रमांक-04 जरवाय एवं वार्ड क्रमांक-06 उमदा के निवासियों ने बडी संख्या में भाग लेकर अपने मांग और शिकायतों के सबंध में आवेदन प्रस्तुत किये।

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आज के शिविर में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 246 रही। इनमें 41 आवेदनों का शिविर के दौरान ही निराकरण करने की कार्यवाही की गयी।जबकि शेष 205 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। निराकृत किये गये प्रकरणें में विद्युत मेंटेनेन्स कार्य 01, पाइप लाइन लीकेज सुधारने का कार्य-02, अकलोरडीह विद्यालय परिसर में झाड़ियों को हटाकर सफाई कार्य-01, आयुष्मान कार्ड नया बनाया गया 04 लोगो का। 21 लोगो का आधार अपडेट किया गया। जबकि पीएम स्वनिधि योजना के 01 प्रकरण पर सोसल प्रोफाईलिंग का कार्य शिविर के दौरान ही पूर्ण कर प्रकरण निराकृत किया गया। इसके अलावा राशन कार्ड से संबंधित श्रीमती सरिता भारती निवासी पर्थरा के राशन कार्ड में युगल भारती का नाम जोडे जाने, श्रीमती सूरजा बाई निवासी अकलोरडीह के राशन कार्ड में प्रियांश यादव का नाम जोडे जाने एवं श्रीमती चमेंली बाई निवासी उमदा के राशन कार्ड से 03 नाम विलोपित करने की कार्यवाही तत्काल शिविर में की गयी।

महापौर निर्मल कोसरे ने शिविर में पहुंचकर प्राप्त आवेदनों पर यथाशीघ कार्यवाही करने के निर्देश विभाग प्रमुख कर्मचारियों को प्रदान किये गये। उनके साथ निगम कमिश्नर डी एस राजपूत, अति. तहसीलदार भिलाई श्री पवन ठाकुर, महापौर परिषद की सदस्य श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, वार्ड-04 के पार्षद श्री भूपेन्द्र वर्मा, पूर्व पार्षद श्री अशीष वर्मा, श्री विनोद निषाद जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित रहे। साथ ही निगम कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता डी.के.पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमंत साहू उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता किसलय साहू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर ये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में मौजूद रहे।

आधार काउंटर में श्री पवन सोनी, आजीविका मिशन काउंटर में यशवंत सिंह राजपूत, संपदा विभाग काउंटर में राजू वर्मा-सहायक ग्रेड-01, राजस्व कांउटर में सहायक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र चंद्राकर, सहायक राजस्व निरीक्षक दिलीप देवांगन, जन्म मृत्यु-विवाह काउंटर से अभिलाषा श्रीवास्तव-सहायक ग्रेड-03, राशन कार्ड काउंटर से टी. कामेश्वरी एवं कविता यादव, आयुष्मान काउंटर में पुरानिक साहू-कंप्यूटर ऑपरेटर, पंजीयन शिकायत मांग काउंटर पर सहायक राजस्व अधिकारी अरुणिमा दुबे, एवं सुखनंद यादव सहायक ग्रेड-03, लोक निर्माण विभाग काउंटर पर तोरण चंद्राकर समय पाल, जला कार्य काउंटर में श्री पुरेन्द्र वर्मा-सहायक ग्रेड-3, समाज कल्याण काउंटर में विकास चंद्र त्रिपाठी-लिपिक, नरसिंग सपहा-सहायक एवं कृष्णा यादव-सहायक, प्रधान मंत्री आवास योजना काउंटर से मुकेश यादव सहायक ग्रेड-03, कुमारी जया पमनानी-सीएलटीसी, टिकेन्द्र गोस्वाम-सीएलटीसी, सफाई विभाग काउंटर में श्री रवि वर्मा-स्वछता सुपरवाईजर इन सभी के द्वारा शिविर में अपना दायित्व का निर्वहन किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *