टुंडी \ टुंडी प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले गांव जैसे पूरनाडीह ,जाताखूटी,कोलहर एवं टुंडी पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क एवं बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडेय एवं तिलक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में हजारों की संख्या में दिनांक- 30/07/2024 को टुंडी प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्यण लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम भ्रष्टाचार और लुट – खसोट के विरुद्ध आंदोलन है।
भ्रष्टाचार के कारण गरीब अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं।जदयू पार्टी और यूथ फोर्स संगठन भ्रष्टाचार और गरीबों की योजनाओं में हो रही लुट – खसोट को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है। इसमें आप लोगों की भागीदारी जरूरी है। बैठक का संचालन टुंडी प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन जिरा देवी ने की। इस दौरान जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी,तारा बाबू, द्वारिका प्रसाद राय,आशा देवी,सावीत्री देवी, मीना देवी, सुशमा देवी, सरस्वती देवी,मुनकी देवी,सावीत्री रजवार, सुनीता राय,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, आदि दर्जनों लोग उपस्थित हुए।