धनबाद: रेलवे स्टेडियम धनबाद में आयोजित अंतर विभागीय टेबल टेनिस, कैरम एवं चेस प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक धनबाद कमल किशोर सिन्हा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला कर्मचारी एवं कर्मचारियों के बच्चे भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन के दौरान मंडल रेल प्रबंधक और सभी अधिकारीगण सभी खेलों में भाग लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अमित कुमार ,मंडल क्रीड़ा अधिकारी – सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, वरिय मंडल अभियंता (समन्वय) प्रदीप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अमरेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। टेबल टेनिस के उद्घाटन मैच में कैरेज एंड वैगन विभाग के पप्पू सिंह, चेस मैच में कार्मिक विभाग के कर्मवीर और कैरम बोर्ड के मैच में कार्मिक विभाग के सुमित मंडल ने अपना-अपना मैच में जीत हासिल किया।