टुण्डी | टुण्डी टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मछियारा पंचायत के मच्छियारा ग्राम निवासी झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व सरपंच आदरणीय टीकाराम टुडू के पत्नी चंदमुनी देवी जी के निधन के दुखद समाचार की सूचना पर केन्द्रीय अध्यक्ष, झारखंड जनहित मोर्चा सह टुंडी विधानसभा भावी प्रत्यासी माना पाठक पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए उनके पुत्र मांझी हड़ाम जयदेव टुडू जी,समाजसेवी गोविंद टुडू जी व सुशील टुडू से मुलाकात कर सांत्वना दी। साथ ही दिवंगत आत्मा के सद्गति व शांति की प्रार्थना किए।
साथ में मुरारी सिंह,अख्तर इमाम, मुस्ताक अंसारी,अशोक टुडू , गुलाम सर्वर,सरकार मुर्मू, सावन बेसरा,रसिकलाल टुडू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories: