धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा के द्वारा आगामी 4 अगस्त को एक दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी समिति ने अग्रसेन भवन, हीरापुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।
प्रेस वार्ता में समिति की प्रेसिडेंट नीलिमा अग्रवाल ने बताया कि पिछले सात वर्षो से समिति मेले का आयोजन करते आ रही हैं। इसकी तैयारी में हमारी शाखा की सभी सदस्याएं सक्रिय है। मेले का उद्घाटन राज सिन्हा द्वारा किया जाएगा।
मेले में 20 स्टाल लगाएं जायेंगे। मेले के स्टालों का मुख्य आकर्षण खूबसूरत राखीयां, लड्डू गोपाल की पोशाक, गिफ्ट, डेकोरेटिव आइटम्स,आर्टिफिशल ज्वेलरी,कुर्ती, बेड शीट्स साथ ही विभिन्न खानेपीने के स्टाल लगेंगे।
प्रेस वार्ता में समिति की प्रेसिडेंट नीलिमा अग्रवाल,सचिव मीतू तुलस्यान,कोषाध्यक्ष एकता गांगेसरिया,निशा गोयल,संगीता अग्रवाल,नीला गोयल,स्वेता छपोलिका,मंजू सांवरिया,ज्योति अग्रवाल,बीना मोदी समेत अन्य सदस्याएं मौजूद थी।