हेमन्त सरकार मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम का आयोजन

0 Comments

गोविन्दपुर , अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आजसू पार्टी के द्वारा गोविन्दपुर प्रखण्ड मे मंगलवार को हेमन्त सरकार मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन शमीम अन्सारी एवं अध्यक्षता सौरभ महतो ने किया वही मुख्य अतिथि के तौर पर आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे राधेश्याम गोस्वामी मौजूद थे सभा को संबोधित करते हुए मंटू महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार मे प्रशासन के लोग वेलगाम हो गये है भ्रष्टाचार झारखण्ड मे चरम पर है यहाँ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी लुट खसोट मे लगे है मंटू महतो ने प्रखण्ड के अधिकारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि BDO .CO साहव ये गोविन्दपुर प्रखण्ड है जहां भ्रष्टाचार के आरोप मे आपसे पहले भी कई पदाधिकारी जेल जा चुके है और उन्हे जेल की यात्रा मे उन्ही लोग मदद करते है जिससे पदाधिकारी दलाली का पैसा लेते थे प्रशासनिक अधिकारी अपना रवैया बदले और जनता की सेवा करे जिस उद्देश्य से झारखण्ड का निर्माण हुआ है उसमे बाधा न बने अगर प्रखण्ड के पदाधिकारी जनता का काम नही करेगा तो उसका हिसाव किताब भी रोड पर होगा जनता के हितो का ध्यान रखना प्रशासन का काम अपने अधिकार क्षेत्र को समझे और जनता के लिए काम करे आपसे पहले भी कई पदाधिकारी यहां से जेल की यात्रा कर चुके है वही राधेश्याम गोस्वामी प्रखण्ड के अधिकारियो के प्रति भी काफी मुखर नजर आए हल्ला बोल कार्यक्रम मे गौतम महतो सागर दास पप्पू सिंह राजकिशोर महतो विनोद प्रमाणिक किशुन सोरेन सुप्रिया कुमारी मंडल मंजू किस्कू सपनो देवी पारू देवी एवं सीता देवी सहित सैकडो आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *