रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर ने केंद्र सरकार के आम बजट को मेहनतकशो, कामगारों, किसानों एवं मजदूर के साथ छलावा बताया और मध्यवर्गीय के लिए हताशा भरा बजट बताया ।
वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बजट से रुलाने का काम किया है रोजगार ,नई योजनाएं ,औद्योगिक रोजगार पर बेरोजगारों ,युवाओं को खाली हाथ मलना पड़ा।
श्री जहीर ने कहा कि हम सभी केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों के साथ छल कर मेहनतकशों को निराश किया है यह पूरी तरह आई वॉश है और सरकारी सेवको के उम्मीद पर पानी फेरना और धोखा है।
Categories: