गलफरबाड़ी \दो माह पूर्व गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के सियारकनाली रेलवे लाइन समीप मिली महिला का हत्यारा को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है। हालंकि इसके उदभेदन में पुलिस को दो महीने का समय लग गया। इस संबंध में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने शुक्रवार की दोपहर मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया गया की 23 मई 2024 को गलफरबाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी की सियारकनाली रेलवे लाइन समीप अधमरा स्थित में एक महिला पड़ी हुई है। उसी सूचना पर गलफरबाड़ी पुलिस महिला को इलाज हेतु धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था।
जहां उसकी मौत तीन दिन बाद 27 मई को हो गया था। तबतक महिला अज्ञात थी। पत्रकारों के सहयोग से महिला का पता लगाया गया। महिला की पहचान कालूबथान निवासी अफसना खातून के रूप में हुई। उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बनाकर मामले की जांच शुरू हुई। जिसमें पता चला की महिला तलाक शुदा थी। उसका प्रेम प्रसंग शाहाबुद्दीन अंसारी के साथ चल रहा था।
पैसे की लालच में शाहाबुद्दीन अपने दोस्त रब्बानी अंसारी को साथ लेकर होंड़ा मोटरसाईकिल से लेकर सियारकनाली पहुंचा। जहां रेलवे लाइन किनारे उससे दो लाख छबिस हजार छीन कर ह्त्या कर दी। जिसे दोनों ने आधा आधा बांट लिए। पुलिस दोनों को जेल भेज रही है। उसके पास से मोटरसाइकिल एवं एक आई टेल का मोबाइल जो की महिला का था। उसे तालाब से जब्त किया गया है।
उदभेदन टीम में चिरकुण्डा सर्किल इंस्पेक्टर फागू होरो, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नितीश कुमार, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, एसआई अर्जुन कुमार सिंह एएसआई नीरज कुमार यादव, आरक्षी बिनोद महतो, बीरेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।