चिरकुंडा में सफाईकर्मी के साथ हुई मारपीट मामले में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, गए जेल

0 Comments

सा एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

मैथन | चिरकुंडा में सफाईकर्मी अमृत बाउरी के साथ कचरा उठाव का काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक रोहन कौशिक व मो. अतीक के द्वारा की गई मारपीट मामले में निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने शुक्रवार को मैथन स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया ।

उन्होंने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी पायोनियर के मालिक रोहन कौशिक व मो . अतीक द्वारा सफाईकर्मी अमृत बाउरी के साथ गुरुवार को मारपीट की गई थी । इस संबंध में भुक्तभोगी अमृत बाउरी के द्वारा चिरकुंडा थाने में लिखित शिकायत की गई थी ।

कंपनी के अन्य कर्मियों ने भी मारपीट का आरोप चिरकुंडा थाने में लगाया । दोनों आरोपी नई दिल्ली के रहने वाले है । कंपनी के सफाईकर्मियों ने यह भी आरोप लगाया था कि मालिक के द्वारा उपयोग किए जा रहे कार में आपतिजनक सामग्री है ।

उक्त कार की जांच की जाए । तलाशी के क्रम में पाउच में देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो गोलीनुमा स्टील का धातु, मारुती सुजुकी कार संख्या डीएल 8 सी एके 1231 व स्टील का हथौड़ा बरामद किया गया । दोनों व्यक्तियों रोहन कौशिक व मो. अतिक की गिरफ्तारी हुई है । इनके विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय भेजा जा रहा है ।

में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर अर्जून कुमार सिंह, कमलजीत चौधरी, विरेन्द्र बाड़ा, अरुण कुमार मेहता, मिथलेश कुमार शामिल थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *