धनबाद | झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर गुरुवार को अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन व एल ए डी सी एस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने बेलगाड़ीया टाउनशिप का दौरा किया।
न्यायाधीश ने बेलगाड़ीया टाउनशीप के हर ब्लॉक का जायजा लिया। इस दौरान वहां की स्थिति देखकर न्यायाधीश ने काफी नाराजगी जताई। उपस्थित विस्थापितों मे जारेडा के प्रति काफी आक्रोश था। विस्थापितों ने न्यायाधीश से अपनी समस्याओं को बताया और कहा कि वे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।
35 चापानल में से केवल दो कारगर है वह भी विस्थापितों ने चंदा कर के बनवाया हैं। मकान जर्जर अवस्था में है कभी भी गिर सकते हैं रोजाना मकान के छज्जे गिर रहे हैं । साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में भी कोई डॉक्टर नहीं रहता और ना दवाई मिलती है।
न्यायाधीश ने कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को इन समस्याओं के निदान का निर्देश दिया है। न्यायाधीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झालसा के आदेश पर उन्होंने आज बेलगड़ीया टाऊनशीप का निरीक्षण किया है इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट झालसा को सौंपी जाएगी ताकि यहां रह रहे विस्थापितों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके ।