धनबाद | ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने वंश को हर संभव सहयोग करने का बीड़ा उठाया है। वंश की मां ने चारो ओर मदद के लिए हाथ फैलाया, लेकिन सबने उसे गौतम कुमार मंडल से संपर्क करने का रास्ता दिखाया। गौतम से निरंतर संपर्क करने पर मामले को गंभीरता से लिया और रिया कौर के पुत्र वंश सिंह के ईलाज के लिये ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स आगे आया।
इस निमित्त सबसे पहले ह्यूमैनिटी टीम के व्हाटसऐप ग्रुप, सोसल मीडिया के माध्यम से यथासंभव जनसंपर्क किया गया। फिर दाताओं से धन राशि संग्रह कर ईलाज के लिये धनबाद से सीएमसी विलोर आने जाने का टिकट और सीएमसी विलोर में बच्चे के इलाज और जांच, रहने खाने की व्यवस्था की गई। सीएमसी विलोर में नंबर लगाने का कार्य ह्यूमैनिटी टीम के सहयोग से किया गया। इसके पूर्व धनबाद के लगभग दर्जन भर नस और हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से दिखाने पर सबने सलाह दिया कि यथाशीघ्र बच्चे को सीएमसी विलोर लेकर जाएं। डॉक्टरों ने वंश की प्रारंभिक जांच और रोग परीक्षण के बाद कहा कि बच्चे को ज्यादा न चलाएं, इससे बच्चे के को जान का ख़तरा हो सकता है।
अधिक देर होने पर बच्चे के लीवर, किडनी इफ़ेक्ट होने की संभावना है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मदद करने के लिए ह्यूमैनिटी टीम सबसे पहले सीएमसी विलोर में दिखाने के बाद आगे के ईलाज के बारे में विचार करेगा। साथ ही इस संघर्ष की घड़ी में साथ खड़ा रहेगा। सभी मददगारों की सलाह है कि खर्च का एस्टिमेट लेकर आइये। ईलाज के लिये वंश सिंह सीएमसी विलोर के लिये बहुत जल्द रवाना होगा। सारी तैयारी हो चुकी है जिसके लिये ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने धन संग्रह करना शुरू कर दिया। अब ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम की सदस्य वंश सिंह से मिलकर आगे हर संभव मदद करने का विश्वास दिया चाहे बच्चे के ईलाज लिए जिनके पास जाना होगा जाएँगे और वंश का अच्छे से ईलाज करायेंगे।
जहाँ ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, केंद्रीय संगरक्षक अनूप मंडल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, केंद्रीय सदस्य डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ दीपक मंडल, रवि रंजन, चिरंजित मंडल, महिला सदस्य सुदेशना चंद्रा, किरण सिंह, प्रीति सिंह, सोनी सिंह, मुस्कान, रंजित मंडल, गौरव महतो, अमित रवानी, भजन मंडल एवं अन्य मौजूद थे।