भू माफियाओं ने जान से मारने की दी धमकी दिया आवेदन

0 Comments

गिरिडीह | गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कोल्डीहा निवासी रहमत अली ने बुधवार को गिरिडीह समहरणालय पहुंचकर आवेदन दिया है बताया गया है की मौजा विशनपुर के थाना नं0 103, खाता नं0 34, शीट नं० 649 एवं 543 रकवा लगभग 40 एकड़ के मध्ये लगभग २० एक भूमि पर भू-माफिया ने जबरदस्ती घेर रहा है जिस भूमि पर सरकारी प्रतिबंध लगा हुआ है तथा न्यायालय समाहर्ता-सह- अंचल अधिकारी गिरिडीह में झा०पी०एल०ई०सु० संख्या-01/2024-2025 के तहत मामला चल रहा है।

जब हम लोगों को पता चला कि हमारे भूमि पर उपरोक्त माफियों द्वारा गुण्डा लाकर आज तारीख 03/07/2024 सुबह 10 बजे से कार्य शुरू कर दिया है।तो हमलोग अपने भूमि पर गारे और उन लोगों की मना करना चाहा कि उपरोक्त सभी लोग गंदा-गंदा गाली गलौज करते हुए सन्नी राईन व आदिल राईन वो छोटू राईन बंदुक निकाल के रहमत एवं मौईन के सर पर सथ दिया, और सभी लोग कुदाल के बैंट से लेस था लेकर चिल्लाने लगा और गंदा गंदा गाली देते हुए कहा कि जान बचाना है तो तुरन्त यहां से भागो नहीं तो गोली मार के इसी बुनियाद में चारों को गाड़ देंगे।इसी को लेकर आवेदन दिया है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *