बेरमो से राजेश मिश्रा |
बेरमो/ कथारा क्षेत्र के जरंगडीह डिस्पेंसरी में एक मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन दिनांक 03 जुलाई 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रवण तंत्रिका क्षति और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का विश्लेषण कर प्रभावित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार ने उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में जरांगडीह पंचायत के मुखिया श्री इम्तियाज अंसारी एवं सुमंती देवी, सहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम समिति के सदस्य, स्कूल शिक्षक और अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय के निर्देशानुसार और सीएमएस, रांची के सहयोग से श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक, कथारा क्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस शिविर का संचालन डॉ. अमित कुमार, एमएस, ईएनटी, सेंट्रल हॉस्पिटल, नई सराय द्वारा किया गया, जिनका सहयोग डॉ. मेघनारायण राम, एरिया मेडिकल ऑफिसर, डॉ. निशा टोप्पो, डॉ. सुशील कुमार और एरिया हॉस्पिटल कथारा के अन्य सहायक कर्मचारियों ने किया।
कैंप में 51 ग्रामीणों और परियोजना प्रभावित व्यक्तियों ने भाग लिया।