प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा बने सीयूएसबी के नए कुलसचिव, किया पदभार ग्रहण

0 Comments

गया। प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के नए कुलसचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया | जन संपर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने एक औपचारिक कार्यक्रम में निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया है |

प्रोफेसर राणा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू वाराणसी के भूगोल विभाग, विज्ञान संस्थान में प्रोफेसर प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।पद ग्रहण करने के पश्चात विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने नए कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा का समस्त विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत करते हुए बधाई दी है| एक प्रोफेसर के तौर पर प्रो. राणा के कुशल अकादमिक रिकॉर्ड के मद्देनज़र कुलपति ने आशा जताई कि यह अनुभव विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए काफी उपयोगी साबित होगा |

और सीयूएसबी आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा, इसके साथ-ही-साथ कुलपति ने निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह के पांच वर्ष के बेहतरीन कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।इस अवसर पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

सभागार में मौजूद लोगों ने निवर्तमान कुलसचिव के पांच वर्ष के कार्यकाल से जुड़ी हुए खट्टी – मीठी यादों को साझा किया जिससे सब भावुक भी हो गए हैं।प्रो.राणा नदी भू-आकृति विज्ञान और नीले परिदृश्य की बहाली के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं और उन्हें पांच – वर्ष की अवधि के लिए सीयूएसबी का कुलसचिव नियुक्त किया गया है ।

पद ग्रहण के पश्चात उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि वे सीयूएसबी के चौतरफा विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे और विश्वविद्यालय के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे है ।ज्ञात हो कि सीयूएसबी की 2009 में स्थापना के पश्चात पूर्णकाल नियुक्ति के आधार पर प्रो राणा विश्वविद्यालय के चौथे कुलसचिव हैं |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *