कतरास | सोमवार को नारी उत्थान संकल्प समिति के दर्जनों सदस्य रघुनाथपुर पंचायत व फाटामहुल पंचायत में कतरी नदी के किनारे रहने वाले आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचे. समिति के सदस्यों ने सरकारी योजनाओं से वंचित होकर रह रहे परिवारों से उनके प्रतिदिन के जीवन शैली को जाना. आदिवासी परिवारों ने बताया कि वे लोग किस प्रकार बिना बिजली, बिना पानी, बिना सरकारी आवास एवं बिना अन्य सरकारी सुविधाओं के आज तक रहते आ रही है.|
वही नारी उत्थान संकल्प समिति के अध्यक्ष जानकी देवी एवं सचिव संगीता देवी ने बताया कि उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि 21वीं सदी में भी कोई परिवार नदी और पोखर का पानी पीकर अपने जीवन की प्यास बुझाने को मजबूर है. कहा की केंद्र की मोदी सरकार एवं झारखंड सरकार प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को बिजली, पानी, गैस और आवास देने के लिए संकल्पित है |
इसके लिए कई सारे योजनाएं भी चलाई जा रही है. जिन लोगों का अपना जमीन नहीं है. उन भूमिहीन लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत जमीन मुहैया करा कर आवास दिया जा रहा है. समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्षों से सरकारी सुविधाओं से वंचित इन आदिवासी परिवारों को बिजली, पानी, आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों को दिलाने के लिए समिति हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.