इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने निकली पर्यावरण जागरूकता रैली

0 Comments

इनर व्हील क्लब द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर डॉ तेजस्वी नंदन ने लोगों का कि ईलाज

गया। शहर में वर्तमान में इनर व्हील के 6 क्लब कार्यरत है आज एक जुलाई को नए पदाधिकारी के साथ इनरव्हील क्लब गया, गया सिटी ,बोध गया, गया सनराइज ,शेरघाटी एवं गया ओजस्वी ने संयुक्त रूप से पांच प्रोजेक्ट किया गया है।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के दिए हुए गोल ग्रीन रन ग्रीन प्लेज को देखते हुए आज इनर व्हील की सभी छह क्लब ने इनर व्हील रैली निकाल|, जो स्टेडियम से चालू होकर गांधी मंडप में समाप्त हुई है ।सभी महिलाओं ने हरे कपड़े पहनकर तथा हाथ में पौधे लेकर “सांस हो रही है कम – आओ पेड़ लगाएं हम “नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया है।

राहगीरों को पौधा देते हुए उन्हें इसकी उपयोगिता बताई है। वहीं दूसरी ओर गांधी मंडप में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर डॉ तेजस्वी नंदन द्वारा लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर ,हीमोग्लोबिन चेक, वजन चेक कराया गया जिससे लगभग 125 लोग लाभान्वित हुए हैं। इसके बाद कटारी हिल रोड स्थित सेरेमोनिया में डॉक्टर्स डे मनाया गया है।

जिसमें जिसमें शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित 28 डॉक्टर को डॉ तेजस्वी नंदन,डॉ जय देव ,डॉ अमिताभ भदानी, डॉ विद्या ज्योति , डॉक्टर सुलेखा यादव, डॉक्टर मेघा, डॉ रिचा भारद्वाज डॉ दीपशिखा काव्या, डॉ लीना वर्मा, डॉ रेणु सिंह , डॉ मंजू सिन्हा , डॉ सुनीता शर्मा , डॉ रश्मि तिवारी , डॉ मधुबाला , डॉ आशा, डॉ आलोक, डॉ निभा , डॉ मानसी राजपूत, डॉ नवनीत निशियल , डॉ राजेश्वर शर्मा, डॉ आशिष झा, डॉ टी शर्मा , डॉ पूजा झा, डॉ गुंजन , डॉ कांति किशोर को सार्टीफिकेट एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया है। इस मोके पर गया क्लब की अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता तथा गया सिटी के अध्यक्ष मुक्ता अग्रवाल तथा सचिव स्मिता भदानी।

बोधगया की अध्यक्ष पूनम तथा सचिव सुषमा प्रसाद । गया सनराइज के अध्यक्ष डॉक्टर तेजस्वी नंदन तथा सचिव मधु प्रिया।शेरघाटी की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल एवं सचिव रंजीता अग्रवाल। गया ओजस्वी की अध्यक्ष रुचि जैन तथा सचिव गरिमा भदानी होगी के साथ लगभग 100 महिलाएं थीं। यह सभी कार्यक्रम सी जी आर सीमा भदानी के देखरेख में संपन्न हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *