गया। रोटरी क्लब ऑफ गया युवा की बागडोर युवा नारी शक्ति को दी गई है । क्लब प्रेसिडेंट अर्चना गोएन का ,सेक्रेटरी भावना अग्रवाल एवम कोषाध्यक्ष स्मिता पोद्दार है।नये सत्र का प्रारंभ एक जुलाई को डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट करके मनाया गया है । इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गया युवा ने शहर के कुछ प्रसिद्ध डॉक्टरों को मेडीवर्स हॉस्पिटल मैं सम्मानित किया है ।
जिसमें डॉक्टर तेजस्वी नंदन, डॉक्टर मंजुल विजय, डॉक्टर नवनीत निश्छल, डॉक्टर रविंद्र, डॉक्टर बरकत सहित कई अन्य डाक्टर भी उपास्थि थे। इस मौक़े पर प्रेसिडेंट रोटेरियन अर्चना गोएनका सेक्रेटरी रोटेरियन भावना अग्रवाल , रेजिनोल डायरेक्टर , ज़ोनल चीफ एवम अन्य सीनियर मेम्बरएस भी मौजूद थे।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने सभी डॉक्टरों को समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनके योगदान की सराहना की। इस सम्मान समारोह में क्लब के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया है।
क्लब प्रेसिडेंट ने अपने आगामी होने वाले प्रोजैक्ट्स के बारे मैं भी अवगत कराया और बताया कि हम समाज के हर वर्ग के लोगो के लिए काम करेंगे ।