सप्ताहांत टिकाकरण के तहत खरसावां में 11 जून से विभिन्न गांव मे कैम्प लगाकर होगा टिकाकरण

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / सरकार द्वारा स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र के हित मे तथा कोरोना मुक्त प्रदेश के लिए सप्ताहांत गहन टिकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।इसको लेकर खरसावां प्रखंड के सभी विभागीय कर्मियों एवं परियोजना कर्मियों,सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों एवम अन्य सभी के द्वारा गांव मोहल्लों में टिकाकरण का महत्व बताकर लोगों की इसमें शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ,खरसावां ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताहांत गहन टिकाकरण अभियान के तहत खरसावां में कल यानी 11 जून को टेलाईडी, छोटाबम्बो,गोपालपुर,संतोषपुर, छोटाआमदा,बोर्डा, लखंडीह, बन्दीराम,बरजुडीह,बघरैडीह, पोटका,खेजुरदा गांव में कैम्प लगा कर टिकाकरण किया जाएगा।12 एवं 13 जून को भी प्रखंड के विभिन्न गांव में कैम्प लगाकर टिकाकरण किया जाएगा ।इन सभी टिकाकरण केंद्रों में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 45 प्लस के सभी योग्य लाभुकों का टिकाकरण किया जाएगा। बीडीओ श्री मुकेश मछुआ ने प्रखंड वासियों से आग्रह पूर्वक अपील करते हुए कहा है कि सभी योग्य लाभुक अपने अपने नजदीकी टिकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना संक्रमण से खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने हेतु टिका अवश्य लें एवं दूसरों को भी टिकाकरण हेतु प्रेरित करें। खरसावां सीएचसी एवं हारिभंजा पीएचसी में 18 प्लस के लोगों के टिकाकरण के लिए केंद्र बनाए गए हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *