निरसा | बीसीकेयू के मुगमा एरिया सचिव दीपक सिंह के साथ ठेकेदार मनोज सिंह और संजय सिन्हा द्वारा गाली गलौज किए जाने और बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दिए जाने के बाद एरिया सचिव द्वारा महाप्रबंधक को पत्र लिखकर ठेकेदार के खिलाफ कारवाई किए जाने के बाद भी किसी तरह की कोई कारवाई नही करने से नाराज यूनियन के सदस्यों ने बीसीकेयू के बैनर तले शुक्रवार को ईसीएल मुगमा एरिया कार्यालय का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया वही बीसीकेयू के जोनल उप सचिव रौशन मिश्रा ने लक्खीमाता कोलियरी के एजेंट को पत्र लिखकर ठेकेदार संजय सिन्हा और मनोज सिंह पर कारवाई करते हुए तत्काल उन्हें दिए हुए सिविल कार्य पर रोक लगाने और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर फिर से काम का अलॉट करने का मांग किया है ।इधर यूनियन द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर मुग्मा एरिया जीएम ने यूनियन सदस्यों को वार्ता पर बुलाकर आश्वस्त किया कि प्रबंधन जल्द ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कारवाई करने का काम करेगा जो उनके कर्मियों को धमकाने का काम करेगा साथ ही पूरे मामले की जांचकर उचित कारवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर यूनियन नेताओं ने घेराव खत्म किया ।मौके पर यूनियन नेताओं के साथ सहकर्मी मौजूद थे