निरसा | शुक्रवार की सुबह निरसा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार, चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत माणिक बाखला ने बताया कि बीते गुरुवार को धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि बिहार से एक संगठित अपराधी गिरोह के कुछ पेशेवर अपराधी एक सफेद बोलेरो में सवार होकर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए गिरिडीह के रास्ते निरसा से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहे हैं |
जिसके बाद निरसा में एक टीम गठित कर शाम के लगभग 4:30 बजे बेरिकेटिंग कर उक्त वाहन को रोका गया पर जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया उस गाड़ी में सवार कुल पांच अपराधियों में से पुलिस सिर्फ दो अपराधी को ही पकड़ पाई और तीन अपराधी गाड़ी से उतरकर जंगल झाड़ी की तरफ भागने में सफल रहे । हालांकि पुलिस ने इनका पीछा किया पर पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी।
भागे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापे मारी कर रही है । प्रेस वार्ता में रजत माणिक बाखला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शिशुपाल कुमार तथा टमन कुमार जो दोनों बिहार के पटना के रहने वाले हैं पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक ज्वेलरी दुकान में डकैती घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे जिन्हें पकड़ा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक पिस्तौल दो देसी कट्टा तथा 23 जिंदा कारतूस के साथ-साथ मोबाइल तथा बोलोरो गाड़ी जब्त की गई है । घटना को पुलिस बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है तथा घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हो रहा है ।