छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न

0 Comments

मनाया गया प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम का जन्म दिवस

नरेश बने जिलाध्यक्ष कांकेर, शमशेर को दुर्ग की कमान

रायपुर/ प्रदेश के पत्रकारों के सशक्त संगठन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 28 जून 2024 को रायपुर स्थित होटल महेंद्रा में संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही आने वाले 9 दिसंबर को होने वाले यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया ।

बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में सक्रियता के साथ कार्य करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर कार्य करते हुए शिविर आयोजित करवाने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया।

यूनियन के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत, प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल, प्रदेश सचिव विपुल कनैया, प्रदेश सचिव पी के तिवारी, प्रदेश संगठन सचिव मुन्नीलाल अग्रवाल, प्रदेश संगठन सचिव सुशील तिवारी,प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती तिलका साहू, प्रदेश सह सचिव विनय चौरसिया, दुर्ग संभाग अध्यक्ष विवेक मिश्रा,दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, जिला अध्यक्ष बिलासपुर अनिल शुक्ला, जिला अध्यक्ष महासमुंद बलराज नायडू, जिला अध्यक्ष दुर्ग शमशेर खान, जिला अध्यक्ष कोरबा विजय लाल,जिला महासचिव महासमुंद सुखदेव वैष्णव, जिला महासचिव दुर्ग रवि सोनकर, जिला अध्यक्ष शक्ति रमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मुंगेली परमेश्वर कुर्रे, जिला सचिव मुंगेली राजेश खन्ना मोहले, वरिष्ठ पत्रकार रायपुर मंदिप सिंह,अभिषेक सावल,पत्रकार राहुल सेन,श्रीवांशु श्रीवास्तव, तामेश्वर साहू, चीनू तांडी,कांकेर जिला अध्यक्ष नरेश भीमगज,उपाध्यक्ष मन्नूराम कावडे, जिला महासचिव विकास अभोरे,जिला कोषाध्यक्ष हेमंत बेश्रा सहित काफी संख्या में पत्रकार बैठक में सम्मिलित रहे ।

बैठक के दौरान कांकेर जिला अध्यक्ष पद पर नरेश भीमगज,जिला महासचिव विकास अंभोरे, जिला उपाध्यक्ष मन्नूराम कावड़े,जिला कोषाध्यक्ष हेमंत बेश्रा को नियुक्त किया गया इसके साथ ही दुर्ग जिले में परिवर्तन करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार शमशेर खान को जिला अध्यक्ष दुर्ग की जिम्मेदारी सौंप गई वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सोनकर को जिला महासचिव का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

बैठक में सभी पत्रकारों ने यूनियन की मजबूती के विषय में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए कार्यक्रम के अंत में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया सभी ने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के उज्जवल जीवन की कामना की ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने किया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *