तिसरा। पति के बदले में नियोजन की लड़ाई लड़ रही पिंकी वर्मा को गुरुवार को सफलता मिली! के ओसीपी प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल जॉइनिंग दिया गया! प्रोविजनल जॉइनिंग मिलने से पिंकी वर्मा के परिजनों में खुशी की लहर है!
बताते हैं कि पिंकी वर्मा के पति जितेंद्र कुमार सोनी बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी एसबीए के पद पर कार्यरत थे! पाथरडीह स्थित घर से ड्यूटी आने के दौरान 26 मई 2023 को सड़क दुर्घटना हो गई थी!
जिनमें उनकी मौत सेंट्रल अस्पताल धनबाद में हो गई थी! 27 मई 2023 को केओसीपी कार्यालय में प्रबंधन के साथ समझौता हुआ था कि सभी दस्तावेज जमा करने के बाद पत्नी पिंकी वर्मा को प्रोविजनल जॉइनिंग दिया जाएगा! कुछ माह बाद जब सभी दस्तावेज जमा किए जाने पर बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन प्रोविजनल ज्वाइनिंग देने में आनाकानी करने लगे!
तो पत्नी पिंकी वर्मा 19 जून 2024 से गोलकडीह कार्यालय के मुख्य द्वार पर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठ गई! इसके बाद प्रबंधन रेस हुआ और आज 27 जून को प्रोविजनल जॉइनिंग प्रबंधन की ओर से दिया गया!
इस अवसर पर केओसीपी परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप, कार्मिक प्रबंधक बि एल धोस के अलावे नेताओ मे तुलसी रवानी, हीरालाल गोराई,प्रभास सिंह, राजाराम पासवान भगवान प्रसाद नोनिया,काली पद रवानी आदि शामिल थे!