गिरिडीह | गिरिडीह सेंट्रल जेल में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन यादव की मौत जेल में हो गई आनन फानन में जेल प्रशासन ने शव को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी।
इस घटना से पूरा जेल प्रशासन व जिला प्रशासन पर उंगलीयां उठ रही है लोगों का कहना है की जब जेल के अंदर कैदी शुरक्षित नहीं है तो बाहर आम लोग कैसे सुरक्षित हो सकते है l
दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l
वहीँ परिजनों ने बताया की मृतक गिरिडीह जिला के देवरी प्रखण्ड के कुशवार सरकारी विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, जिनका उम्र लगभग 38 वर्ष है, ओर इनको धारा 376 के तहत गलत तरीके से फसाया गया था, इसी केश में इनको 14 मार्च 2024 को गिरिडीह न्यायालय ने सजा सुनाने के बाद सेंट्रल जेल गिरिडीह भेजा गया था l
वहीँ भेलवाघाटी के कई समाज सेवीयों के साथ गिरिडीह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदल बल गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे ओर परिजनों से बात कर घटना की जानकारी लि l