बाल श्रम समाज के लिए कोढ़ है : डीएम

0 Comments

जमुई | जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध तथा विनियमन हेतु राज्य कार्य योजना 2017 के तहत समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l

डीएम ने नामित कार्य योजना के तहत सभी संबंधित पदाधिकारियों को बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बाल श्रमिकों एवं उनके अभिभावकों को अच्छादित करने तथा श्रम अधीक्षक को जिले में बाल श्रम उन्मूलन हेतु अधिक से अधिक धावादल चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बाल श्रम समाज के लिए कोढ़ है।

इससे जहां विकास की गति मंद होती है वहीं पहचान पर भी कालिख लग जाता है डीएम ने विभागीय अधिकारियों को जिला का भ्रमण करने और बाल श्रम पर ज्यादा से ज्यादा अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए निर्मित कानून का सहारा लिए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से बाल श्रमिकों के साथ उनके अभिभावकों को आच्छादित करने का निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम उन्मूलन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रम अधीक्षक जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार सिंह समेत कई अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *