जन सेवा ही सबसे बड़ा धर्म :आचार्य पंडित वेद प्रकाश शर्मा

0 Comments

उत्तर प्रदेश\ मीरापुर | बीते 10 वर्षों में नाकाम मोदी सरकार जिस तरह से युवा पर अत्याचार का सारी सीमाओं को तोड़कर बेरोजगारी की ओर धकेलते हुए अपनी सफलता बतलाने वाली सरकार भले ही अपनी पीठ थप- थापा रही है इस बार मीरापुर की उप विधानसभा चुनाव मे यहां के युवक करारा जवाब देने को तैयार है। वही यहां के महिलाओं ने भी महंगाई, अपने बच्चों की बेरोजगारी से दुखी होकर भाजपा सरकार के खिलाफ कमर कस ली है।

वहीं कांग्रेस के प्रबल दावेदार आचार्य पंडित वेदप्रकाश शर्मा भी कांग्रेस के आला कमान के संपर्क में हैं। आचार्य शर्मा ने कहा पिछले पांच वर्षों में यहां के जनता को केवल ठगने का काम किया है विकास के नाम पर जिस तरह भाजपा सरकार पूरे देश में लॉलीपॉप दिखाया है इस तरह मीरपुर के जनता को भी अंधेरा में रखा गया। अगर मीरापुर की जनता मुझे प्यार वह आशीर्वाद दिया तो मैं उनके उम्मीदों पर खड़ा उतारूंगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *